Other Stories

wallup.net

22 Apr: Udhaari: A Tale woven in Time

आमूमन ज़िन्दगी दौड़ते हुए कुछ ऐसे किस्से दे जाती है, जो जीवन भर भुलाये नहीं भूलते। कभी उनमे बेइन्तहा ख़ुशी होती है, तो कभी दर्द भरा ग़म। उन्ही कुछ खट्टे-मीठे किस्सों में से एक किस्सा मेरा भी है। अब ये कितना सच है, ये तो केवल ईश्वर ही जानता है। न मैं, और न आप।